Saturday, June 15, 2019

आधुनिक जीवनशैली में आयुर्वेद व योग के महत्व पर डॉ. कपिला ने दिया व्याख्यान


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 15th June:- अगले सप्ताह पूरे विश्व भर में पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से चल रहीं हैं। इसी सिलसिले में चण्डीगढ़ में भी से. 23 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ में दो दिवसीय कार्यशाला योगधारा का आयोजन किया गया जिसमें नेशनल आयुष मिशन, चण्डीगढ़ के नोडल इंचार्ज डॉ. राजीव कपिला ( एमडी, गोल्डमेडलिस्ट ), जो आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, से.-28 के प्रभारी भी हैं , ने आधुनिक जीवनशैली में आयुर्वेद योग के महत्व पर एक विशेष व्याख्यान दिया। कार्यशाला में लगभग 450 लोग लाभान्वित हुए।

No comments:

Post a Comment