Wednesday, July 14, 2021

बॉश पावर टूल्स ने क्वालिटी टूल की स्वामित्व लागत में सुधार के लिए 'अफोर्डेबिलिटी कैंपेन' किया लॉन्च

By Samachar Vishesh

Chandigarh July 14, 2021:- बॉश पावर टूल्स ने आधिकारिक तौर पर भारत में 'अफोर्डेबिलिटी कैंपेन' शुरू किया है। यह पहल उपकरणों के स्वामित्व की कुल लागत को कम करती है। कई प्रकार के उपकरणों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख स्पेयर पार्ट्स की कीमत में सुधार करके, यह कैम्पेन अपने यूजर्स को क्वालिटी और किफायती रिपेयर प्रदान करता है।

हालांकि देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, लेकिन बॉश पावर टूल्स ने वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही के बाद मांग में वृद्धि दर्ज की है। महामारी के चलते बाजारों तक यूजर्स की पहुंच सीमित हो गई, जिससे यूजर्स खुद ही रिपेयर करने पर निर्भर हो गए और इससे टूल एवं एक्सेसरीज़ की मांग को प्रोत्साहन मिला। यूजर्स के लिए चल रहे बॉश के अफोर्डेबिलिटी कैम्पेन का उद्देश्य स्पेयर पार्ट्स की कीमतों में कमी लाते हुए इस मांग को पूरा करना है, ताकि सुरक्षित, क्वालिटी उपकरणों तक पहुंच संभव हो सके। यह पहल यह भी सुनिश्चित करेगी कि व्यापारी आसानी से उपकरणों का स्वामित्व हासिल कर सकें और उनको ऑपरेट कर सकें, जिससे उनकी उत्पादकता, कमाने की क्षमता में सुधार हो और लंबे समय तक सुरक्षा मिल सके।

'अफोर्डेबिलिटीकैम्पेन' का उद्देश्य स्पेयर्स पार्ट्स तक आसान पहुंच होने के बारे में बताना है ताकि विभिन्न व्यापार क्षेत्रों में क्वालिटी और सुरक्षा मानदंडों के उच्च मानकों को लेकर कोई समझौता नहीं हो। इस कैम्पेन द्वारा मिली पहुंच से नकली स्पेयर पार्ट्स केचलन में कमी आएगी, जो सुरक्षा मानकों के अनुसार नहीं बने हो सकते हैं। बॉश ने पहली बार 2016-17 में व्यापारियों के लिए शुरुआती निवेश सीमा को कम करने के लिए किफायती उपकरण प्रस्तुत किए थे। नई घटी हुई कीमत इन यूजर्स के लिए स्वामित्व लागत में और सुधार करेगी।

यूजर कैम्पेन के बारे में बताते हुए, निशांत सिन्हा, रीजनल बिजनेस डायरेक्टर, बॉश पावर टूल्स फॉर इंडिया एंड सार्क ने कहा कि हमने 'अफोर्डेबिलिटी के साथ क्वालिटी को जोड़कर बड़ा कदम उठाया है, और हमारा दृष्टिकोण है : बेहतर जीवन के लिए यूजर्स को किफायती समाधानों के जरिये आकर्षित करें, और हमने अपने इसदृष्टिकोण का विस्तार किया है। हमारे कैम्पेन का उद्देश्य, यूजर्स की जमीनी स्तर कीसमस्याओं का समाधान करते हुए, व्यापारियों और डीलरों के इकोसिस्टम को उनकी आवश्यकता-अनुरूप कीमतों पर उत्पाद और स्पेयर्स पार्ट्स प्रदान करना है।

उच्च सुरक्षा क्षमताओं के साथ-साथ सुविधा और उत्पादकता के मामले में उपभोक्ताओं पर पहले ध्यान देने के कारण, पिछले कुछ वर्षों में पावर टूल्स सेगमेंट बदल गया है। क्वालिटी टूल्स की मांग में हुई तेज वृद्धि ने पिछले कुछ वर्षों में बॉश पावर टूल्स इंडिया में इनोवेशन और उत्पादन संख्या को और अधिक बढ़ाया है। कंपनी ने देश में अपना ऑपरेशंस 1997 में शुरू किया और 2021 तक चेन्नई में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए 10 मिलियन का माइलस्टोन्स पार कर लिया है। अब बॉश पावर टूल्स इंडिया भारतीय बाजार के अनुकूल कीमतों पर उपकरण प्रदान करने पर अधिक ध्यान देना चाहता है।

 

No comments:

Post a Comment