By Samachar Vishesh
News
Chandigarh, Sept.24, 2021:- घरों और दुकानों में साफ सफाई और बर्तन मांजने का काम करने वाली गरीब महिलाओं की शारीरिक स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए को आज समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा सैनिटरी नैपकिन्स, सैनिटाइजर और मास्क्स बांटे गए। संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली सहित आरती बुद्धिराजा, डेज़ी महाजन, दिव्या सिंगला, विमला गुप्ता और रीटा नंदा भी मौजूद थे। इस मौके 25 से अधिक महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन्स, सैनिटाइजर और मास्क्स बांटे गए।
सुमिता कोहली ने बताया कि घरों व दुकानों में काम करने वाली यह महिलाएं शर्म से ग्रस्त होती हैं। जसके चलते यह दुकान पर जाकर सैनिटरी नैपकिन्स मांगने में संकोच करती है और पीरियड्स के दौरान नैपकिन की जगह कपड़ा इस्तेमाल करती है। जोकि स्वच्छता के नजरिए से अच्छा नही है। इसलिए उनकी संस्था की तरफ से आज इन महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन्स, सैनिटाइजर और मास्क्स बांटे गए हैं और उन्हें अपनी स्वच्छता और बीमारी का ध्यान रखते हुए संकोच त्याग केमिस्ट्स या जनरल मर्चेंट शॉप पर जाकर सैनिटरी नैपकिन्स खरीदना चाहिए।
No comments:
Post a Comment