Monday, November 15, 2021

सोनिया ने रामदरबार में शुरू की जनसभाएं: वार्ड की समस्यायों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का दिया आश्वासन

By Samachar Vishesh News

Chandigarh, Nov.15, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम के दिसंबर महीने में होने वाले चुनावों को लेकर शहर में चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। निगम चुनाव को लेकर यहाँ विभिन्न पार्टियों ने अपने उमीदवार घोषित करना शुरू कर दिया है, वहीँ कुछ राजनैतिक पार्टियों की ओर से अभी अपने उमीदवार तलाशे जा रहे हैं। जबकि टिकट की दावेदारी की आस में शहर में संभावित उम्मीदवारों ने अपने अपने एरिया में वार्ड में लोगों से मिलना शुरू कर दिया है। इसी कर्म के तहत आज यहां रामदरबार में कांग्रेस पार्टी से टिकट की आस लगाए संभावित उम्मीदवार सोनिया गुरचरण सिंह ने भी वार्ड में जनसभा शुरू कर दी हैं। वार्ड में अवयवस्था, साफ़ सफाई, स्ट्रीट लाइट, खस्ताहाल सड़कें, महंगाई, बेरोजगारी सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा के कार्यकाल में वार्ड की अनदेखी के प्रति लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।सोनिया गुरचरण सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके सहयोग और समर्थन से जीत कर नगर निगम में आने पर केवल सभी समस्यायों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवायेंगी, बल्कि वो वार्ड को शहर का नंबर एक वार्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वी. एन. तिवारी, बिरेन्द्र रॉय, गुरचरन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गर्ग, ललित परचा, युवा नेता अमित कुमार, रोहित कुमार, नरेश मसीह के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment