By Samachar Vishesh
News
Chandigarh, Jan.01,
2022:- झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों के लिए नया साल मनाना एक स्वप्न मात्र है। वो बेचारे हवा में रंग बिरंगे बैलून छोड़ने , केक काटने और गिफ्ट मिलने का ख्वाब ही देख सकते हैं। उनके इन सपनों को साकार करने और उनकी उम्मीदों को पंख देने के उद्देश्य से ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन ऐसे ही गरीब परिवारों के लगभग 25 बच्चों के लिए मौज मस्ती के पलों को सांझा करने का आयोजन किया गया। ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर 24 की मार्किट में न्यू ईयर सलेब्रेशन्स का आयोजन किया गया। इस मौके बच्चों से ही 05 किलो का केक कटवा गया। केक काटते ही हवा में रंग बिरंगे गुबारे छोड़े गए। उसके बाद बच्चों ने गीत संगीत की धुनों पर जमकर डांस कर खूब मौज मस्ती की।
ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि यह बच्चे भी समाज का ही अभिन्न अंग है। आर्थिकता की वजह से यह हम सब जैसे किसी भी इवेंट को सेलिब्रेट नहीं कर पाते। वो भी ऐसे पलों को एन्जॉय कर सकें, उसी सोच से आज इस समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके बच्चों को शिक्षा की अनिवार्यता के प्रति भी जागरूक किया गया है, ताकि पढ़ लिख कर वो भी आगे बढ़ें और समाज मे ऊंचा मुकाम हासिल कर सकें।
No comments:
Post a Comment