Chandigarh, April 06, 2021:- स्कॉडा ऑटो ने औरंगाबाद के शेंद्रा में स्थित अपने विनिर्माण केंद्र में बिल्कुल नई ऑक्टाविया का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। स्कॉडा की इस नवीनतम पेशकश को इस महीने के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद हैए जो निश्चित तौर पर ऑक्टाविया की मजबूत विरासत पर आधारित होगी तथा टेक्नोलॉजी, सुविधाओं और वाहन की साज.सज्जा को एक नए स्तर तक ले जाएगी।
इस अवसर पर ज़ैक हॉलिस ब्रांड डायरेक्टर. स्कॉडा ऑटो इंडिया ने कहा स्कॉडा ऑक्टाविया ने शुरू से ही ब्रांड की भावनात्मक डिज़ाइन, विशिष्ट इंटरियर्स, इस श्रेणी में सबसे बेहतरीन सुरक्षा और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स को बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में एकजुट किया है, और अब इनके साथ.साथ नई सुविधाओं को भी शामिल किया गया है जो नए मानदंड स्थापित करता है। 20 सालों के इस सफर में लगभग एक लाख संतुष्ट ग्राहकों की संख्या, वास्तव में भारत जैसे लगातार विकसित हो रहे ऑटोमोटिव बाजार में कार खरीदने वाले समझदार ग्राहकों के बीच हमारी मजबूत साख व विश्वसनीयता का प्रमाण है। हम भारत में अपनी उपस्थिति के दायरे का विस्तार करना चाहते हैं, इसलिए उत्पादन की शुरुआत के साथ ही हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बेहद मजबूत बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। ग्राहकों को केंद्र में रखने की अपनी नीति के अनुरूप हम अपने नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार कर रहे हैं। इसके अलावा हमने ग्राहकों को स्वामित्व का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलों की शुरुआत की है।
चीन भारत रूस और कजाकिस्तान में स्थित कंपनी के विनिर्माण केंद्रों में स्कॉडा ऑटो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑक्टाविया की लगभग 6.5 मिलियन यूनिट्स का दुनिया भर में उत्पादन किया गया है। इस कार की लोकप्रियता का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि स्कॉडा ऑक्टाविया की 100,000 यूनिट्स आज भारतीय घरों की शोभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment