By Samachar Vishesh News
Chandigarh 09th Feb, 2019:-
चंडीगढ़ बॉडी बिल्डिंग एंड
फिजिक
एसोसिएशन
द्वारा
इंडियन
बॉडी
बिल्डिंग
फेडरेशन(पंजीक्रत
युवा
व
खेल
मंत्रालय
) के
सहयोग
से
8वा.नेशनल
लेवल
बॉडी
बिल्डिंग
चैंपियनशिप
आयोजित
किया
जा
रहा
है।
यह
चैंपियनशिप
10
फरबरी
को
गवर्नमेन्ट
कॉलेज
46 मे
सुबह
10 बजे
से
शुरू
होगी
।
आज
आयोजित
प्रेस
वार्ता
मे
इसका
खुलासा
करते
हुए
एसोसिएशन
के
जनरल
सेक्रेटरी
सूरजभान
ने
बताया
कि
वो
पिछले
छः
साल
से
लगातार
स्टेट
लेवल
की
प्रतियोगिता
करवा
रहे
है।
इस
साल
वो
न
केवल
स्टेट
बल्कि
नेशनल
लेवल
की
भी
प्रतियोगिता
करवा
रहे
है।
स्टेट
लेवल
की
सातवीं
मिस्टर
चंडीगढ़
के
साथ
-साथ
सातवीं
मिस
चंडीगढ़
तथा
सातवीं
मेंस
फिजिक
चैंपियनशिप
करवा
रहे
है।
प्रेस
वार्ता
मे
पूर्व
मिस्टर
यूनिवर्स
प्रेम
डोगरा
भी
उपस्तिथ
थे,
उन्होंने
भी
लोगो
को
नशे
से
दूर
रहने
का
सन्देश
देते
हुए
खेल
से
जुड़ने
को
कहा।
जबकि
इंडियन
बॉडी
बिल्डिंग
फेडरेशन
के
अधिकारी
चेतन
पठारे
ने
कहा
के
वो
पंजाब
ही
नहीं
देश
भर
मे
ऐसे आयोजनों की पैरवी
करते
है.
तथा
हर
तरह
के
सहयोग
के
लिए
तैयार
है। स्टेट लेवल पर
100 लड़को
मे
से
पांच
चुने
जायेंगे,तीन
को
गोल्ड,
सिल्वर,
ब्रोज़
के
अलावा
सर्टिफिकेट
भी
मिलेगा,
जबकि
बाकि
दो
को
सर्टिफिकेट
मिलेगा
।
जबकि 15 लड़कियों से 10 चुनी
जाएँगी
दूसरी
तरफ
मेंस
फिजिक
मे
40 मे
से
10 टॉप
चुने
जायेगे
और
नेशनल
लेवल
पर
300 मे
से
पांच
विजेता
होंगे
।
जिनमे से पहले को गोल्ड
, दूसरे
को
सिल्वर
, तीसरे
को
ब्रोंज
मेडल
बाकि
दो
को
ट्राफी
मिलेगी।
इस
मौक़े
पर
बोलते
हुए
एसोसिएशन
के
मीडिया
प्रभारी
सिद्धांत
भारद्धाज
ने
आशा
व्यक्त
करते
हुआ
कहा
कि
पिछले
इवेंट्स
की
तरह
ये
भी
शानदार
होगा।
एसोसिएशन
के
प्रेजिडेंट
ने
ख़ुशी
व्यक्त
करते
हुए
आयोजन
की
सफलता
की
कामना
करते
हुए
मीडिया
का
धन्यवाद
किया।
No comments:
Post a Comment