Tuesday, May 7, 2019

कुलजीत सिंह मिंटू बने प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के प्रधान


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 07th May:- प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन की वार्षिक मीटिंग में कुलजीत सिंह मिंटू को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया है ।एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन और पूर्व प्रधान राजकुमार पाल ने कुलजीत सिंह मिंटू के नाम की सिफारिश की। पूर्व प्रधान एम् एल गर्ग ने भी उनके नाम का समर्थन किया।इसके बाद मिंटू को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया।
एसोसिएशन में एम् एल गर्ग को चेयरमैन और राजकुमार पाल को चीफ पैट्रन नियुक्त किया गया। वही गुरनाम सिंह सैनी को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया।
प्रधान बनने के बाद कुलजीत सिंह मिंटू ने आश्वासन दिया कि वो एसोसिएशन और इसके सदस्यों के हित में कार्य करेंगे
कुलजीत सिंह मिंटू हर साल थैलेसेमिक पेशेंट्स के लिए ब्लड डोनेशन कैंप भी लगते है और समाज सेवा के कार्य करने में पीछे नहीं हटते ।इसके अलावा वो जरूरतमंदों की मदद भी करते है


No comments:

Post a Comment