Chandigarh March 15, 2021:- चाइल्ड लेबर और चौक चौराहों पर भिक्षावर्ति में लिप्त बच्चो के मुद्दों और उनकी जीवनी को दर्शाने वाली पहली पंजाबी फिल्म "सेल्फी" की आज घोषणा की गई। फ़िल्म की घोषणा फ़िल्म के निर्देशक- प्रोड्यूसर जीत ढिल्लों और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हनी अरोड़ा ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान की।
निर्माता-निर्देशक जीत ढिल्लों ने बताया कि फ़िल्म की स्टार कास्ट में अमनदीप सिंह, पूजा गाबा शारदा और मैक्सवेल ढिल्लों मुख्य भूमिकाओं में है। इनके अलावा कुछ अन्य कलाकार पूजा, सनी ऋषि और मनदीप कौर भी अपनी अभिनय अदायगी से दर्शकों का मन मोहेंगे। जीत ढिल्लों ने बताया कि 2.15 मिनिट वाली इस फ़िल्म का 25 मार्च 2021 को महूर्त शॉट लिया जाएगा औऱ चंडीगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्र में इसे शूट किया जाएगा।
जीत ढिल्लों ने आगे बताया कि फ़िल्म "सेल्फ़ी" मैक्सवेल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी बच्चों पर आधारित है। इसमे दिखाया गया है कि मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल के यहाँ नुकसान हैं तो वहीँ इसके फायदे भी है। फिल्म में दिखाया गया है कि मोबाइल से किस प्रकार बच्चों की किडनेपिंग की वारदातों में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ होता है। किस प्रकार एक ग्रुप द्वारा बच्चों को भीख माँगने और बाल श्रम में धकेल जाता है और किस प्रकार मोबाइल से सेल्फी लेते हुए बच्चों द्वारा किडनैपर गैंग का भंडाफोड़ होता है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म अवश्य दर्शकों को पसंद आएगी।
जीत ढिल्लों फिल्म लॉकडाउन और दिलां दे जानी का निर्माण और निर्देशन कर चुके है। इसके अलावा वो कई फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक भी काम कर चुके है।टी वी पर जल्द ही प्रसारित होने वाले अपराध की दुनिया पर आधारित क्राइम सीरियल "पंजाब सावधान" में भी बतौर निर्माता निर्देशक वो अपना हुनर दिखाएंगे।
No comments:
Post a Comment