Saturday, March 27, 2021

कोरोना वायरस से बचाव के प्रति किया जागरूक


 By Samachar Vishesh

Chandigarh March 27, 2021:- देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सरकार और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में शहर की समाजसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं है। इन संस्थाओं ने लोगों को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के प्रति पिछले वर्ष भी जागरूक किया है।

इसी क्रम में आज ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 के प्रेसिडेंट सुभाष नारंग की देखरेख में सेक्टर 17-18-21-22 बस स्टैंड चौक पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया।इस आयोजन में शशि बाला, संध्या धाम, निशा राणा और रेना ठाकुर सहित आरती आदि ने भी सहयोग किया। इस मौके लोगों में फेस मास्क और सैनिटाइजर इत्यादि का भी वितरण किया गया।

 रविन्द्र सिंह बिल्ला ने कहा कि महामारी के खिलाफ हम सभी मिलकर ही जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह इस गंभीर महामारी से बचाव के लिए सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों का पालना करें।

इस अवसर पर सुमिता कोहली ने कहा कि कोरोना अभी गया नही है बल्कि नए स्वरूप में फैलना शुरू हुआ है। ऐसे में सावधानी जैसे मास्क लगाना,हाथों को बार-बार साबुन से धोना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि महत्वपूर्ण है।

वहीं इस अवसर पर लोगों को जानकारी दी गई कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा फेस मास्क का उपयोग करें। साथ ही संक्रमण के खतरे से बचने के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का अनुपालन करने एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के प्रति जागरूक किया गया। आम लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपने हाथों को लगातार साबुन-पानी से धोते रहें या हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सम्पर्क करें।

1 comment: