Wednesday, August 4, 2021

नाभा(जीरकपुर) निवासी ने जीरकपुर के विख्यात बिल्डर और प्रोमोटर पर लगाये धक्केशाही के आरोप

By Reporter

Samachar Vishesh

Chandigarh, August 04 2021:- बिल्डर्स और जमीन मालिकों के बीच में जमीन को लेकर धक्केशाही और झगड़े के किस्से रोज़ाना सुनने में आते रहते हैं। अब ऐसा ही एक ताजा मामला चंडीगढ़, जीरकपुर पटियाला रोड के साथ सटे गांव नाभा से सामने आया है। नाभा निवासी हरभजन सिंह, पुत्र रघुवीर सिंह ने जाने-माने बिल्डर एसबीपी ग्रुप के मालिक अमन सिंगला पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि एसबीपी ग्रुप के मालिक अमन सिंगला ने 7 जुलाई 2021 को दोपहर लगभग 1.30.बजे अपने ऑफिस में फोन करके मेरे पिताजी रघुवीर सिंह, बेटे दविंदर सिंह और मुझे बुलाया और मुझ पर मेरी जमीन बेचने का दबाव बनाया। 

हरभजन सिंह ने कहा कि गांव मे लगभग 38 बीघे और 13 बिसवा जमीन जो कि मेरी परिवार के लोगों के पास ही थी, वो एसबीपी बिल्डर ने खरीदी। इसी जमीन में से 1000 गज जो कि 700 और 300 गज के हिस्सों में क्रमश मेरे और मेरे बेटे के नाम है। उपरोक्त जमीन के एवज में कंपनी ने मुझे 15 × 60 के 6 शोरूम देने का वायदा किया। लेकिन बाद में अपनी बात से पलट कर चार शोरूम ओर उसके बाद 2 शोरूम पर गए। मैंने उनके प्रस्ताव को मानने से मना कर दिया। तो इस पर उन्होंने मुझे धमकाते हुए कहा कि मैं जो चाहे कर लूं चाहे जहां चला जाऊं, जमीन तो देनी ही पड़ेगी और मेरे साथ धक्केशाही करने लगे। मैने जमीन पर 10,000 ईंटें और एक टिप्पर रेत डलवाया था। मुझे पूरा शक है कि एसबीपी के बिल्डर और प्रोमोटर अमन सिंगला ने वह मलबा रातोंरात उठवा लिया। अपने साथ हो रही ज्यादती और धक्केशाही की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना मे अपने पिता जी की बीमारी के चलते दर्ज नही करवा सका। इनके व्यवहार से मैं आहत हुआ तथा डरा हुं। मुझे अपनी जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है। वैसे बताना चाहता हूँ कि मैं अपनी पुश्तैनी जमीन के हिस्से को बेचने का बिल्कुल भी इच्छुक नही हुं। ओर चाहता हूँ कि मुझे पर कोई भी इस तरह का दबाव बनाएं।

 

No comments:

Post a Comment