By
Samachar Vishesh News
Chandigarh 30th October:- एक्यूप्रेशर
रिसर्च सेंटर, इलाहाबाद से संबद्ध गुरुरविदास भवन सेक्टर 20-डी चण्डीगढ़ में
एक्यूप्रेशर उपचार एवं ट्रेनिंग केंद्र चलाया जा रहा है। यहां तीसरे समेस्टर की
ट्रेनिंग जारी है।
इसमें फिलहाल
रश्नी शर्मा, परमजीत कौर, करनवीर सिंह, निर्मल सिंह
ढिल्लों, रवनीत सिंह व जसवंत सिंह आदि ट्रेनर परमानंद गुप्ता से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
गुप्ता चण्डीगढ़ सेंटर के संचालक भी हैं व सुजोक एक्यूप्रेशर उपचारक एवं प्रोफेसर
भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां शाम साढ़े चार बजे से रात आठ बजे तक प्रतिदिन
उपचार एवं प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक ट्रेनिंग दी जाती
है।
उन्होंने कहा कि
हमारी संस्था का मोटो इच वन टीच वन, इच वन ट्रीट वन व इच वन रीच वन है। उन्होंने
कहा कि इस उपचार पद्धति से किसी भी असाध्य रोग का उपचार संभव है। उन्होंने बताया
कि किसान भवन में केंद्र द्वारा एडवांस सेमीनार कराया जाता है जिसके लिए खास
विशेषज्ञ आमंत्रित किए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment