Friday, October 29, 2021

द लास्ट बेंचर ने गरीब परिवारों में बांटे दीये, मोमबत्ती और तेल की बोतल के पैकेट

By Samachar Vishesh News

Chandigarh, Oct.29, 2021:- ये दीवाली-दीयों वाली”, स्लोगन के साथ चंडीगढ़ की समाजसेवी संस्था लास्ट बेंचर ने लोगों को ग्रीन दीवाली के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज गरीब परिवारों को दीये, मोमबत्ती और सरसों के तेल की बोतल के पैकेट गिफ्ट किए।

लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली और जनरल सेक्रेटरी शशि बाला और संस्था के अन्य सदस्यों नीलम गुप्ता, डेज़ी महाजन, दिव्या सिंगला सहित विमला गुप्ता ने सेक्टर 19 के एक पार्क में आयोजित एक कार्यकर्म के दौरान गरीब परिवार के महिलाओं और बच्चों में दीये, मोमबत्ती और सरसों की तेल की बोतल के गिफ्ट पैक बांटे। इस मौके पारुल संस्था की संचालिका महक सिंह ने भी सहयोग दिया

सुमिता कोहली ने कहा कि बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को देखते हुए उनकी संस्था द्वारा लोगों को ग्रीन दीवाली के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वैसे तो इस वर्ष प्रशासन द्वारा पटाखों पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई गई है। फिर भी बेहतर और स्वच्छ वातावरण के लिए लोगों को स्वयं कदम उठाने होंगे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इसी दिशा में उनकी संस्था की तरफ से आज गरीब सैंकड़ो गरीब परिवारों में दीये, मोमबत्ती और सरसों का तेल भेंट स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब समय गया है कि स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण के लिए लोग अब खुद जागरूक हों ताकि हम स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम सभी मिलकर वातावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि यूं तो कोरोना महामारी संकटकाल अभी टला नही है, इसके प्रति भी लोगों को मौखिक तौर पर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सरकारी दिशा निर्देश का बखूबी पालन करने की अपील की जा रही है।

संस्था के अन्य सदस्यों ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वह अपने घरों में बच्चों को वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक करें, ताकि प्रदूषण रहित दीवाली मनाई जा सके।

 

No comments:

Post a Comment