Wednesday, March 13, 2019

8 कर्मचारियों को जबरदस्ती रिटायर करने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने की रोष रैलियां


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 13th March, 2019:- बिजली विभाग के एस   द्वारा अनुमान के आधार पर की गई जाँच रिर्पोट की आड़ लेकर 8 कर्मचारियों को जबरदस्ती नौकरी से रिटायर करने  तथा जुर्माना डालने के विरोध में तथा मौजुदा एस द्वारा किये गये घपलों की जाँच करवाने  तथा शीघ्र नौकरी से बरखास्त करने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने आज बिजली दफ्तर सैक्टर 35 तथा सैक्टर 20 में रोष रैलियां की गई। रैलियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक तरफा जाँच अनुमान के आधार पर किसी एक अन्दर या बाहर वाले की गलती की सजा सभी कर्मचारिों को देने पर बिजली विभाग के एस एम पी सिंह की तीखी निन्दा की है तथा आरोप लगाया कि एस ने साफ सुथरी जांच कराने की बजाये मनमाने तरीके से कर्मचारियों को जबरदस्ती रिटायर कर उनके बसे बसाये परिवारों को तबाह किया है। 
वक्ताओं ने चीफ इन्जीनियर को अपील  की है कि एस द्वारा पिछले 8 सालों में किये घपलों विभाग को हुए नुक्सान की सीबीआई जाँच  की जाये तथा एस को तुरन्त बरखास्त किया जाए।  क्योंकि पिछले 8 साल में एस ने विभाग का करोड़ों का नुक्सान कराया है। सैक्टर 63  के इलैक्ट्रीफिकेशन के मामले में जाँच एस के खिलाफ रिर्पोट आने के बावजूद कार्यवाही नहीं की है। इसी तरह मंगत राम कैशियर द्वारा 1 करोड़ 85 लाख के गबनकी भी रिकन्सीलेशन की जिम्मेवारी वर्तमान एसई उस समय के एक्स एन एम.पी. सिह की बनती थी, जिसे निभा पाने के कारण विभाग के सीधे तौर पर 1 करोड 85 लाख अभी तक रिकवर नहीं हुए। इसी तरह 50 हजार रिश्वत के मामले में केस चल रहा है।
यह भी गौरतलब है कि 66 केवी अन्य अभी तक अध्ूरे प्राजैक्टों के करोड़ो रूपये एनटीपीसी को दिये जाने की भी जांच की मांग की है कयोंकि करोड़ो रूपये देने के बाद भी कई प्रोजैक्ट अध्ूरे पड़े हैं। सन् 2012 से अब तक डी एम सी कनैक्शनों को खत्म कर सी एस करने से विभाग को हर साल 40 से 50 करोड़ का नुक्सान हुआ है जो 6 सालों में 250 करोड़ से 300 करोड़ बनता है।  जिसके लिए  विभाग के उच्च अधिकारियों की मंजूरी नहीं ली गई लेकिन बिजली कर्मचारियों को मिल रहा 200 से 300 रूपये प्रति महिना बिजली कन्सैशन को अपने तौर पर ही बन्द कर कर्मचारियों की जेब पर छापा मारा गया।  इसकी भी जांच कर वसूली पर जोर दिया। 
यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी, ध्यान सिंह, अमरीक सिंह, गुरमीत सिंह, मक्खन सिंह, रणजीत सिंह, राजपाल,  आदि पदाधिकारियों ने चण्डीगढ़ के सभी कर्मचारियों से इस ज्यादती के खिलाफ फैड़रेशन द्वारा  19 मार्च 2019 को सैक्टर 17 में किये जा रहे विशाल रोष धरने मार्च में शामिल होने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment