Thursday, July 11, 2019

क्वालिटी के साथ समझौता न करना ही सफलता का मूल मंत्र: अतुल मलिकराम


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 11th July:- कोई भी इंडस्ट्री दो कारणों से फेल होती है। पहली या तो वहां व्यवस्थाएं बेहतर नहीं है या फिर उन्होंने क्वालिटी के साथ समझौता कर लिया है।इसलिए कभी इन दोनों बातों का अनुसरण नहीं करना चाहिए। जब हम क्वालिटी के साथ समझौते की बात को अपनी डिक्शनरी से निकाल देते हैं और समय पर काम को अंजाम देते है, तब हमारा क्लाइंट बेस अपने आप तैयार होने लगता है और नतीजतन हमें अपनी बेहतर क्वालिटी के लिए सम्मानित किया जाता है। ये कहना है पब्लिक रिलेशन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी पर 24x7 के फाउंडर अतुल मलिकराम का, जिनके संस्थान को एक बार फिर बेस्ट क्वालिटी सर्विस के लिए सम्मानित किया गया है। अहमदाबाद में क्वालिटी मार्क ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए गए क्वालिटी मार्क अवार्ड 2019 में देश की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों को उनकी बेस्ट क्लाइट सर्विसेस के लिए सम्मानित किया गया। कुल 1200 आवेदनों में 32 कंपनियों को इस अवार्ड के लिए चुनागया, जिनमें पीआर 24x7 का नाम भी शामिल है।
ख़ास बात यह है कि कंपनी को यह अवार्ड दूसरी बार मिला है। इससे पहले, साल 2015 में भी पीआर 24x7 को इस अवार्ड से नवाजा गया था।
इस अवसर पर  मलिकराम ने कहा कि यह सम्मान उनकी कंपनी की विश्वसनीयता उनके सहयोगियों एवं कर्मचारियों के विश्वास को और बढ़ाएगा। मलिकराम के मुताबिक़ जब हम एक सर्विस प्रोवाइडर की भूमिका निभा रहे होते हैं तब हमारे सामने क्वालिटी सर्विस देने के आलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होता,और समय पर काम की डिलीवरी करना हमेशा प्राथमिकता रहती है। पीआर 24x7 इसी अवधारणा के साथ आगे बढ़ रही है और इसके परिणाम साफ़ तौर पर देखे जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment