By Samachar Vishesh News
Chandigarh 30th Dec:- चार साहिबज़ादों की
शहादत,
क्रिसमस
और
नए
साल
का
सप्ताह
हमें
दूसरों
के
लिए
प्यार,
करुणा
और
देखभाल
करने
की
भावना
सिखाता
है। इसी भावना को
ध्यान
में
रखते
हुए,
टीम
अस्तित्व
ने चंडीगढ़ में गत
रात
को
जरूरतमंदों
को
कंबल
वितरित
किए।
शहर
में
पिछले
कुछ
दिनों
में
सबसे
कम
तापमान
के
चलते
ठंडक
के
प्रकोप
को
ध्यान
में
रख
सड़क
किनारे
गुजर-बसर
करने
वाले
बेघर
लोगों
को
कम्बल
बांटे
गए।
अस्तित्व फाउंडेशन के
सदस्यों
ने
बताया
कि
आधी
रात
को
कंबल
वितरित
करने
का
विचार
उन
वास्तविक
जरूरतमंद
व्यक्तियों
की
पहचान
कर मदद करना है,
जो
शोरूम
के
गलियारों
और
बस
स्टॉप
पर
ठंड
के
मौसम
में
अपना
जीवन
यापन
कर
रहे
है।
संस्था
द्वारा
आधी
रात
को
ऐसे
ही
बेघर
लोगों
को
कंबल
वितरित
किए
जा
रहे
है।
उनके
अनुसार
फाउंडेशन
ने
23, 26 और 29 दिसंबर की आधी
रात
को
कंबल
वितरित
किए।
फाउंडेशन
हर
साल
बेघर
लोगों
को
कंबल
और
पुराने
कपड़े
वितरित
करता
है।
इसके
अलावा
फाउंडेशन
अनाथ
और
बेघर
बच्चों
के
लिए
भी
काम
कर
रहा
है।
No comments:
Post a Comment