By
Samachar Vishesh News
Chandigarh, Dec.13,
2021:- नगर निगम के चुनाव में मतदान की डेट जैसे जैसे पास आती जा रही है वैसे वैसे शहर में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। शहर में इस बार कांग्रेस की ओर से भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा रही है। कांग्रेस के वार्ड नंबर 24 से उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने अपने वार्ड के अधीन आते सैक्टर व गांव में चुनाव प्रचार को तेज कर दिया। इसमें सुबह सवेरे पार्क में सैर करने वाले लोगों से संपर्क अभियान चलाकर अपने समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं तो दिन में वार्ड में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं। सोमवार को वार्ड नंबर 24 से जसबीर सिंह बंटी ने सुबह गांव अटावा में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को पेश आ रही समस्याओं को सुना और चुनाव जीतने के बाद इन्हें पहल के आधार पर दूर करने का भरोसा दिया। गांव अटावा में लोगों ने नुक्कड़ सभाओं में राशन कार्ड, लेबर कार्ड के साथ कचरे की समस्या से अवगत करवाया।
वहीं सैक्टर 36ए में डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान लोगों ने निगम की ओर से लोगों पर थोपे गए गारबेज के रेटस को उठाया। लोगों ने कहा कि पहले घरों से कचरा उठाने वाला मात्र सौ रुपये प्रति घर लेता था लेकिन जब से निगम की ओर से उक्त चार्ज को पानी के बिलों में लगाकर भेजा जा रहा है वह प्रति माह चार से पांच सौ रुपये वसूले जा रहे हैं जो सरासर अन्याय है। एक और तो भाजपा के नेता यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने निगम में रहते हुए प्रदेश के लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया, तो दूसरी ओर गारबेज कलेक् शन के नाम पर मनमाने दाम लोगों से वसूले जा रहे हैं। वार्ड के लोगों ने इस जसबीर सिंह बंटी से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की। बंटी ने भी सैक्टर के लोगों का विश्वास दिलाया कि वह इस समस्या का लोगों की सहमति से हल करेंगे।
वहीं जसबीर सिंह बंटी ने सायं को सैक्टर 42 में बैंक कालोनी व एजी कालोनी में डोर टू डोर प्रचार किया।
इस दौरान उनके साथ वार्ड के समर्थकों के साथ गुरबचन सिंह बिल्ला, बहादर सिंह, अनूप कुमार, विवेक कुमार, हरविंद्र सिंह आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment