Monday, December 6, 2021

कोविड से निपटने के लिये च्यवनप्राश और चाइल्ड सप्लीमेंट की रेंज लांच की

By Samachar Vishesh News

Chandigarh, Dec.06, 2021:- वर्ष 1927 से अधाकारिक रुप से अस्तित्व में आई आयुर्वेद कंपनी दीनदयाल औधषि ने कोरोना काल में घातक वायरस से लोगों में रोधक क्षमता बढ़ाने की दृष्टि से अपने आयुर्वेद उत्पादों की श्रृंख्ला को बाजार में उतारा। सेक्टर 35 में एक डीलर मीट के दौरान के विभिन्न वितरकों और डाक्टरों ने भाग लिया जिसमे उन्होंनें उत्पादों पर गहनता से चर्चा की।

दीनदयाल इंडस्ट्रीज लिमेटिड के प्रबंधन निदेशक आनंद मोहन छप्परवाल और निदेशक आदित्य छप्परवाल ने बताया कि उनकी कंपनी के अधीन काम कर रही डा. गोपाल कृष्ण मेमोरियल दीनदयाल रिसर्च फाउंडेशन जीवन के चिकित्सकीय ज्ञान की धरोहर आयुर्वेद को जनजन तक सुलभ कराने के लिये प्रचार और विकास में प्रयासरत है। इन्हीं शोध के आधार पर उन्होंनें पंजाब और चंडीगढ़ की मार्केट में च्यवनप्राश, स्वर्णप्राशम, रासायनम और बच्चों के लिये सप्लीमेंट्स को बाजार में उतारा है।

आदित्य ने बताया कि च्यवनप्राश में तीन वैरियंट्स - केसर, गुड़ और शुगर फ्री है जो कि पूर्ण औषधि पूर्ण है जबकि जबकि बच्चो के लियेदीन दयाल प्रो टीन्सनामक सप्लीमेंट उनके स्वाद का ख्याल रखकर बाजार में उतारे हैं यह चाकलेट, हल्दी और गुलकंद फ्लेवर में उपलब्ध है। उन्होनें बताया स्वर्ण से युक्त कंपनी नेस्वर्णप्राशमको बाजार में लांच किया है जबकि जड़ी बूटी युक्तरसायनम 303’ को लांच किया है। उन्होंनें बताया कि कंपनी के पास वर्तमान में 650 उत्पादों को पोर्टफोलियो है जिन्हें विदेशों में निर्यात किया जा रहा है

 

No comments:

Post a Comment