By Samachar Vishesh News
Chandigarh, Dec.11, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम के 24 दिसंबर को होने वाले चुनाव
में वार्ड नंबर 11 (सेक्टर 18, 19 और 21) से भाजपा कैंडिडेट अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यालय
का आज शुभारंभ किया गया। सेक्टर 21-सी की मार्किट के शोरूम नम्बर 12 में शुरू किए गए
इस चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन बतौर विशेष अतिथि उपस्थित थे। इस मौके पूर्व
मेयर और पूर्व वार्ड पार्षद आशा जसवाल, मंडल प्रधान सुमिता कोहली, वरिष्ठ भाजपा नेता,
भाजपा कार्यकर्ता, वार्ड निवासियों सहित स्थानीय दुकानदार उपस्थित थे।
भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद ने कहा है कि मार्च 2022 तक
चंडीगढ़ को देश का पहला स्लम फ्री सिटी बनाया जाएगा, इसके लिए काम शुरू हो चुका है।
अरूण सूद आज वार्ड नंबर 11 से पार्टी प्रत्याशी अनूप गुप्ता के चुनाव कार्यलय का उद्घाटन
करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले छह वर्षों
के दौरान सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को ध्यान में रखकर योजनाओ
को आगे बढ़ाया है।
भाजपा के कार्यकाल में यहां के झोंपड़पट्टी इलाको
में रहने वाले लोगो के किये पुनर्वास योजना शुरू की थी। जिसके तहत 25 हजार मकानों का
निर्माण करके झुग्गियों में रहने वाले लोगों को इनमे शिफ्ट किया जा रहा है। सूद ने
कहा कि यहां की संजय कालोनी ओर चार नंबर कालोनी में जो लोग रह गए है,उन्हें पक्की छत
मुहैया करवाने के लिए काम जारी है। अगले साल मार्च तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment