Monday, April 15, 2019

रैमन सर्कस के कलाकारों ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 15th April:- अपने मताधिकार का प्रयोग अवशय करें, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से जैसे स्लोगन वाली बैनर हाथ में लिए सर्कस के कलाकार आज अलग ही अंदाज़ में नजर आए। मकसद था लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का।
देश मे लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे माहौल को देखते हुए मनीमाजरा में चल रही रैमन सर्कस के कलाकारों ने करतब दिखाने के साथ साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी कदम उठाया है। सर्कस शुरू से पहले कलाकारों ने बैनर और स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ मे पकड़ सर्कस एरिना का राउंड लिया और संयुक्त रूप से हाल में मौजूद लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की।
सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर, अजय कुमार और सुनील गोयल ने बताया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए उन्हें अहसास हुआ कि लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने का सर्कस का मंच एक सशक्त माध्यम है। देश मे बेहतर लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान बेहद जरूरी है। बस इसी सोच से ही कलाकारों के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 10 मई तक चलने वाले इस सर्कस के प्रत्येक शो में इसी तरह से जागरूक किया जाता रहेगा।


No comments:

Post a Comment