By Samachar Vishesh News
Chandigarh 24th
April:- समाज के प्रति अपनी भागीदारिता को देखते हुए रैमन सर्कस प्रबंधन ने स्कूलों बच्चों के लिए सर्कस के एक विशेष शो का आयोजन किया। कलाकारों की हैरतअंगेज कारनामे और 03- 03,जोकरों की हंसाने और गुदगुदाने वाली कलाकारी पर खूब एन्जॉय किया और कलाकारों की सभी आइटम्स पर जम कर तालियाँ बजायी।शो के बाद नन्हे नन्हे बच्चों ने सर्कस के कलाकारों संग मुलाकात भी की।
सर्कस के मैनेजर अलंकेश्वर भास्कर, अजय गोयल और सुनील कुमार ने बताया कि सर्कस प्रबंधन ने सी एल डी ए वी स्कूल सेक्टर 11 पंचकूला के इन बच्चों के लिए एक विशेष शो का आयोजन किया। जिसमे स्कूल के लगभग 450 बच्चे 15 टीचर और 05 सहायक स्टाफ शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 12 मई तक चलने वाली इस रैमन सर्कस में आने वाले दिनों में कुष्ठ आश्रम, बेसहारा बच्चों औऱ वृद्ध आश्रम के आश्रितों के लिए भी एक विशेष शो का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment