By Samachar Vishesh News
Chandigarh 14th Mar,
2020:-
आज प्राचीन कला केन्द्र द्वारा आयोजित एक प्रैस वार्ता में केन्द्र के सचिव सजल कौसर
ने प्रैस को बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी एहतियाती स्वास्थ्य निवारक कदमों के तहत
प्राचीन कला केन्द्र के सबसे प्रतिष्ठित एवं बड़े सम्मेलन के 50वें अखिल भारतीय भास्कर
राव नृत्य एवं संगीत सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। इस सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध
कलाकार भाग लेने वाले थे। लेकिन Covid-19 के
बढ़ते सक्रंमण को देखते हुए प्राचीन कला केन्द्र की कार्यकारिणी समिति ने आकस्मिक
बैठक बुलाई, जिसमें समिति द्वारा एकमत से फैसला किया गया है और 16 से 22 मार्च तक टैगोर
थियेटर में होने वाले 50 वें अखिल भारतीय भास्कर राव नृत्य एवं संगत सम्मेलन को फिलहाल
स्थगित कर दिया गया है । केन्द्र पुर्ननिर्धारित तारीखों को जल्द ही जारी करेगा।
No comments:
Post a Comment