Monday, March 9, 2020

रामदरबार में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


By Samachar Vishesh News
Chandigarh, 09th Mar, 2020:- रामदरबार में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम में पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। 
कमलेश बनारस दास ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिलाएं देश की आज़ादी से पहले घरों में रहती थी और घरों का कामकाज भी करती थी। बाहर जाकर शिक्षा हासिल करना और नौकरी पर जाना तक का अधिकार नहीं था। देश आज़ाद हुआ, संविधान बना।  संविधान के अंदर ये सब प्रवधान किया गया। महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिया गया जिस कारण आज हमारे देश की महिलाओं को छोटे से लेकर बड़े बड़े पदों पर काम करने का मौक़ा मिल रहा है। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक का पद भार सम्भालने का महिलाओं को मौक़ा मिला। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने पंचायतो ओर नगर निगम में महिलाओं को आरक्षण दिया। जो महिलायें कभी घरों की चारदीवारी में रहती थी,उन्हें अब गाँवों की सरपंच, शहर की महापौर बनने का मौक़ा मिल रहा है।. आज समझ को अपनी सोच में भी बदलाव लाने की ज़रूरत है, हर परिवार के पुरुषों को चाहिए कि वो अपने परिवार की महिलाओं को आगे बढ़ने और उनके सपने पूरा करने में सहयोग करे और रिस्पेक्ट वूमेन-प्रोटेक्ट वूमेन में अपना सहयोग दे।

No comments:

Post a Comment