By Samachar Vishesh News
Chandigarh, 07th Mar, 2020:- नए उजाले की आशा एनजीओ द्वारा मुकुट हॉस्पिटल सेक्टर 34
के सहयोग से हाउसिंग बोर्ड डबल स्टोरी,धनास में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा,महासचिव महेंद्र राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एनजीओ के संस्थापक संजीव वर्मा एवं नजमा खान ने बताया कि मेडिकल कैंप में 150 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जिसमे दिल के सीनियर डॉक्टर, हड्डियों के डॉक्टर एवं जर्नल मेडिसन के डॉक्टर उपस्थित रहे। आने वाले मरीजों की ईसीजी एवं ब्लड शुगर के टेस्ट किए गए तथा पाई गई बीमारियों के लिए निशुल्क दवाइयां दी गई।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हाउसिंग बोर्ड धनास के प्रधान शिवकरण राणा एवं उनकी टीम द्वारा प्रत्येक आने वाले मरीजों को देश में फैल रहे करोना वायरस से बचने के उपाय बताएं।
मेडिकल कैंप में एनजीओ के सदस्य के.सी. बग्गा,योगेश कुमार,दिनेश डोगरा,शादाब असलम, जगदीश प्रसाद, किरण बक्शी,हरिचंद,तरसेम सिंह एवं मुक्त हॉस्पिटल के मैनेजर गुरमीत सिंह लांबा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment