Saturday, September 29, 2018

गांधी स्मारक भवन में दो दिवसीय साहित्यिक एवं साँस्कृृतिक गतिविधि मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 29th September:- गांधी स्मारक भवन में हिन्दी शिक्षण की ओर से दो दिवसीय साहित्यिक एवं साँस्कृतिक  गतिविधि मेले का आयोजन आज सम्पन्न हुआ। गांधी जयन्ती के 150 वर्ष पूरे होने एवं गांधी संग्रहालय के उद्घाटन के पूर्व गांधी जी के जीवन-दर्शनमूल्यों, संघर्षों उपलब्धियों को विभिन्न गतिविधियों द्वारा दर्शाया गया।
28-29 सितम्बर को नारा लेखन, चित्रकला रेखण, कला और शिल्प, कविता वाचन, एकांकी प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी एवं समूहगान जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मेले में चण्डीगढ़, पंचकूला के विद्यालयों में से 250 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को पुरस्कार 2 अक्तूबर के दिन गांधी संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में गांधी स्मारक भवन में माननीय राज्यपाल द्वारा दिए जायेंगे। हिन्दी शिक्षण केन्द्र शीघ्र ही ऐसी अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित करने जा रहा है, जिसमें सभी जन भाग ले सकते हैं।



No comments:

Post a Comment