By Samachar Vishesh News
Chandigarh 12th September:- राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की चंडीगढ़ इकाई की कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। संगठन के
प्रेसिडेंट डॉक्टर हिमांशु पूनिया, जनरल सेक्रेटरी दविंदर रोहिल्ला और महिला
प्रेजिडेंट जगदीप कौर ने इसकी घोषणा की। कार्यकारिणी में मोनिका भारद्वाज को
सीनियर जनरल सेक्रेटरी और कोऑर्डिनेटर,
सुप्रिया गोयल, आरती शर्मा और
पवित सैनी को वाईस प्रेजिडेंट, मीना चड्डा और आशा शर्मा को जनरल सेक्रेटरी, प्रीति जैन, गीता मिश्रा, पूनम वर्मा और
राखी शर्मा को सेक्रेटरी चुना गया।
राष्ट्रीय
हिन्दू शक्ति संगठन की कार्यकारिणी गठन के बाद
ड्रग एडिक्शन, महिला सशक्तिकरण
, स्लम्स एरिया में शिक्षा के विस्तार,
स्ट्रे एनिमल्स की सुरक्षा जैसे जवलंत
मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।
डॉक्टर हिमांशु
पूनिया और सीनियर जनरल सेक्रेटरी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि हमारा देश इस समय
विभिन्न जवलंत मुद्दों से जूझ रहा है। इन्ही पर चर्चा करने हेतु ही इस कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। संगठन के सदस्यों द्वारा देश के इन जवल्लन्त
मुद्दों पर किस तरह से योगदान दिया जा सकता है, पर भी गहनता से
विचार विमर्श किया गया।
मोनिका भारद्वाज
ने बताया कि इसके अलावा हमारे राष्ट्रीय खेलों पर भी बात की गई।
No comments:
Post a Comment