By Samachar Vishesh News
Chandigarh 01st
Aug:- आम आदमी पार्टी
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द ने आजादी के
महीने में दिल्ली वासियों को बिजली के बिलों से आजादी दिलाई है | हर दिल्लीवासी को
अब 200 यूनिट फ्री मिलेगी | हरियाणा में जहाँ 200 यूनिट का बिल करीब एक हजार रूपये आता है वही दिल्ली
में जनता को एक भी पैसा नही देना पड़ेगा | अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ऐसा कर
सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती | प्रदेशाध्यक्ष ने आगे
बताया कि इस स्कीम के तहत दिल्ली में 33 लाख परिवार लाभ उठायेगे | पुरे देश में एक
मात्र दिल्ली है, जहाँ 24 घंटे और फ्री बिजली मिल रही है |
नवीन जयहिन्द ने
कहा कि हरियाणा में न तो 24 घंटे बिजली आ रही है और जो आ रही है उसका बिल जनता की
जेब में आग लगाने वाला आता है | अगर हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार
जनता लेकर आती है तो 24 घंटे बिजली व फ्री बिजली दी जाएगी | यह सब हरियाणा की जनता
को भी मिलना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार नियत ठीक नहीं है | आम आदमी पार्टी गरीब है
लेकिन सरकार अमीर है वही हरियाणा में भाजपा की पार्टी अमीर है लेकिन जनता के लिए
काम करने की बारी आये तो इनकी सरकार गरीब हो जाती है |जनता का भला करने के लिए
इनकी सरकार के पास पैसे नही है |
प्रदेशाध्यक्ष नवीन
जयहिन्द ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता तक बिजली –पानी के मुद्दे को
लेकर जायेंगे और जनता को बतायेंगे अगर फ्री बिजली–पानी , फ्री इलाज , अच्छे सरकारी
स्कूल-अस्पताल चाहिए तो आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनाये |
No comments:
Post a Comment