By Samachar Vishesh
News
Chandigarh 22nd
October:- चंडीगढ
की छोटी सास चारवी अरोड़ा।सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, लेकिन चंडीगढ़ शहर की आधी से ज्यादा आबादी को मालूम नहीं है कि शहर में छोटी सास के नाम से मशहूर चारवी अरोड़ा.अब बन चुकी है सेलिब्रिटी। उल्लेखनीय है कि सेक्टर 30 मक्खन शाह लूबाना भवन स्थित, स्टेप ग्रोइंग एकेडमी में शिवी गौरव महाजन की शिष्या ने पिछले साल में सेलिब्रिटी का मुकाम हासिल कर लिया है। कई पंजाबी फिल्मों और गानों में शिरकत कर चुकी इस छोटी सास यानि चारवी अरोड़ा ने हाल ही लुधियाना में फैशन शो में बतौर एंकर और सेलिब्रिटी शामिल होकर अपनी काबिलियत का परचम लहराया और बलटाना के रविंद्ररा अपार्टमेंट सोसाइटी मे आयोजित करवा चौथ के कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रिटी-एंकर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
रविंद्र सोसाइटी मे अपनी मासूम अदाकारी और बेमिसाल हुनर के साथ चारवी अरोड़ा ने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया।उनकी कला प्रतिभा को देख सोसाइटी ने न केवल उन्हें सम्मानित किया। बल्कि नगद शगुन भी दिया। लोगोंं ने मुक्त कंठ से चारवी अरोड़ा की तारीफ की।
चारवी अरोड़ा ने छोटी सास के बारे में बताया कि उसका यह कैरेक्टर शिवी गौरव महाजन ने गड़ा है और इसके साथ वह बहुत खुश है। चारवी की माता जाह्नवी अरोड़ा इस बाबत बताती है कि बचपन से ही चारवी की रूचि देखते हुए इसको शिवी गौरव महाजन के हवाले कर दिया था, जिसका सुखद परिणाम हमारे सामने है जबकि योगेश अरोड़ा जोकि चारवि के पिता है ने कहा कि बच्चों की खुशी में ही अभिभावको की खुशी होती है। अपनी बच्ची की सफलता को देख आज वो अपने आप को गर्वित महसूस कर रहे है। जबकि चारवी अरोड़ा ने अपनी इस सफलता को ईश्वर और माता-पिता के पश्चात अपनी मेंटर शिवी गौरव महाजन को समर्पित करते हुए हार्दिक सभी का धन्यवाद किया। मेंटर शिवी गौरव महाजन ने भी चारवी के अच्छे और सुखद भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment