Saturday, February 27, 2021

हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक आयोजित

By Samachar Vishesh

Chandigarh Feb. 27, 2021:- हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक आज एम एल सेक्टर 03  में आयोजित हुई, जिसमें आलाधिकारियों द्वारा उनके साथ भेदभाव और सरकार को अँधेरे में रखे जाने पर रोष प्रकट किया गया। हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के प्रधान अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महासचिव चन्दन सिंह, उपाध्यक्ष खेम बहादुर, कैशियर सतीश और महिला विंग प्रधान पुष्पा सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के प्रेजिडेंट तारादत्त और अन्य भी उपस्थित थे।

बैठक के बाद हरियाणा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि लगभग 350 कर्मचारी पिछले 10 - 20 वर्षों से हरियाणा पीडब्ल्यूडी ( बी एंड आर) में कार्यरत है। उन सभी की सैलरी प्रति माह उनके बैंक अकाउंट में आती है हरियाणा सरकार द्वारा जब भी विभाग से कच्चे कर्मचारियों की सूची मांगी जाती है, तो हर बार विभाग के अधिकारीयों की तरफ से रिपोर्ट शून्य कर्मचारी दिखाई जाती है। इस बाबत जब जब हरियाणा पीडब्ल्यूडी ( बी एंड आर) को सूचित किया कि उनकी सही सही रिपोर्ट सरकार को भेजी जाये। लेकिन इसके बाबजूद भी अधिकारी सरकार को सही विवरण नहीं भेजते और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से उन्हें वंचित किये हुए है। अशोक कुमार ने आगे बताया कि सरकार का नारा था कि "सबका साथ सबका विकास", लेकिन कुछ अधिकारी इसके उल्ट ही चल रहे है उनकी सोच है कि "उनका खुद का विकास और बाकी सभी का विनाश" उन्होंने बताया कि उन्होंने विभाग के कार्यकारी अभियंता से पत्र लिख कर मांग ही है कि इस मामले कि गहनता से जांच की जाए और केवल विभाग गिरती साख को बचाया जाये बल्कि उन्हें भी इन्साफ दिलवाया जाए।उन्होंने आलाधिकारियों से सोमवार तक उनसे मिलने का समय माँगा है, अगर अधिकारियों ने उन्हें मीटिंग का समय नहीं दिया तो सभी कर्मचारी जो कि मुख्यमंत्री आवास और एम एल व् गवर्नर हाउस तथा आईएएस अधिकारीयों के निवास पर काम बंद कर मंगलवार 02 मार्च 2021 को रोष प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 33 निर्माण सदन चंडीगढ़ का घेराव किया जायेगा  तत्काल सेक्टर 33 में रोष प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारी के होगी।

 

Thursday, February 25, 2021

11th Hockey India Junior Women to be Held from 03 – 12 April 2021

By Samachar Vishesh

Chandigarh Feb. 25, 2021:- Trials for the Junior Women for the 11th Hockey India National Championship will be held on Saturday i.e 27th February 2021 at 02:00 pm sharp at Hockey Stadium Sec-42, Chandigarh.

According to General Secy Anil Vohra the Players who are born on and after 01-01-2002 can participate in the trials. They have to bring the mandatory documents for the trials, original Adhar Card with complete date of birth, Original Birth Certificate, Bonafide Certificate from their respective School and Photo with white background ( 5 nos.).

CII inks pact with Chandigarh Smart City Ltd

By Samachar Vishesh

Chandigarh Feb. 25, 2021:- Confederation of Indian Industry (CII) and Chandigarh Smart City Ltd (CSCL) signed a cooperation MoU, here today. K K Yadav, Commissioner, Chandigarh Municipal Corporation & CEO of CSCL signed the MoU with CII.

Commenting on the MoU, K K Yadav said that CII has pan India presence and is working with various stakeholders, including industry across various verticals, which will be beneficial for Chandigarh Smart City in the long run. We hope to work closely with CII’s CoEs in the area of energy, green building, water, sustainability etc.

Dr S P S Grewal, Chairman, CII Chandigarh UT said that CII would extend support of its Centres of Excellence (CoEs) for Smart City Projects in Chandigarh. CII in partnership with CSCL would create industry engagement platform for diverse areas under Smart cities – like IT, Transportation & Mobility, Waste Management, Water Management, Urban Planning etc. In addition, CII would work towards leveraging External Expertise of its partners towards this project - including international industry bodies, institutions and subject experts.

Also, present during signing of the MoU were  Manish Gupta, Vice Chairman, CII Chandigarh UT;  Dev Jyoti, Director & Head, CII Chandigarh and N P Sharma, Chief General Manager, Chandigarh Smart City Ltd.

 

Wednesday, February 24, 2021

भाविप ने महिलाओं के लिए लगाया निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर: कोरोना काल मे समाजसेवा करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित


 By Samachar Vishesh

Chandigarh Feb. 24, 2021:- भारत विकास परिषद् ईस्ट 1-2 की ओर से 07 फरवरी से 04 मार्च तक क्रमबद्ध तरीके से मनाये जा रहे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आज महिलाओं के लिए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का संचालन इंदिरा हॉलिडे होम की लैब टीम ने किया। वहीँ इस मौके कोरोना संकटकाल में समाज के सेवा करने वाली विभिन्न महिलाओं को उनकी समाजसेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में  सोनिया, मधु, वरिंदर कौर, सोनिया, मनप्रीत, सान्या मित्तल, कमल बराड़, नीतू नय्यर, वनिता गुप्ता सहित नीरजा महाजन थी।

वहीँ भारत विकास परिषद् ईस्ट 01-02 की तरफ से इस मौके पर मनमोहन कालिया, प्रवेश गुप्ता, सुमिता कोहली, नीलम गुप्ता, सुमन गोयल, डेज़ी महाजन, शशि बाला, निर्मल अग्रवाल और आरती भी उपस्थित थे।

सेक्टर 21 स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने लगाए गए निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर में 20 से अधिक महिलाओं के टेस्ट हुए

भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा फरवरी से मार्च महीने तक मनाये जा रहे  इंटरनेशनल विमेंस डे के अंतर्गत महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज इस फ्री हीमोग्लोबिन टेस्ट का भी आयोजन किया गया है औऱ कोरोना संकटकाल के दौरान समाज सेवा में योगदान देने वाली बच्चियों और महिलाओं को सम्मानित किया गया है। उनके अनुसार आने वाले दिनों में भी कुछ प्रोग्राम महिलाओं के लिए तय किये गए है