Wednesday, February 10, 2021

वेदांता ने लॉन्च किया नया एल्यूमिनियम सिलेंडर हेड अलॉय

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Feb. 10, 2021:- भारत में धातु, तेल एवं गैस की अग्रणी उत्पादक वेदांता लिमिटेड ने अपने नवीनतम उत्पाद सिलेंडर हेड अलॉय की औपचारिक लॉन्चिंग का एलान किया है। यह अलॉय सिलेंडर हेड तथा परिवहन वाहन उपकरणों के लिए अहम कच्चा माल है। एल्यूमिनियम प्रोडक्ट लाइन में यह कंपनी की नवीनतम मूल्य सवंर्धित पेशकश है। कंपनी की प्रोडक्ट लाइन में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की जरूरत के कई तरह के कच्चे माल उपलब्ध हैं। सिलेंडर हेड अलॉय से वाहन निर्माताओं को इंटर्नल कंबस्शन इंजन की दक्षता को बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे उत्सर्जन के मामले में प्रदर्शन सुधरता है। यह बीएस-6 और सीएएफई (कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल इफिशिएंसी इकोनॉमी) मानकों के अनुरूप है। वर्तमान समय में भारत में इस अलॉय को अन्य देशों से आयात किया जाता है।

वेदांता ने 9 फरवरी, 2021 को दूसरे ऑटोमोटिव रॉ मैटेरियल लोकलाइजेशन कॉन्क्लेव एंड एक्जीबिशन के दौरान घरेलू उत्पाद के लिए अपने नए अलॉय का अनावरण किया। इस कॉन्क्लेव का आयोजन ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने किया था। बेफेसा (स्पेन) और प्रोपर्जी (इटली) की विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी के जरिये 10,000 टन क्षमता के सात सिलेंडर हेड अलॉय बनाने के लिए वेदांता का यह निवेश सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप है। इसके तहत ऑटोमोटिव कंपनियों और ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर्स की घरेलू जरूरतों को स्थानीय स्तर के उत्पादों से पूरा करने का लक्ष्य है। घरेलू स्तर पर टिकाऊ रॉ मैटेरियल की आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को मदद मिलेगी।

वेदांता लिमिटेड के सीईओ-एल्यूमिनियम एंड पावर तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉमर्शियल अजय कपूर ने कहा कि 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और एक इकोनॉमिक पावरहाउस बनाने में पूरे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की अहम भूमिका होगी।

 

No comments:

Post a Comment