Samachar
Vishesh News Reporter
Chandigarh Feb. 01,
2021:- चंडीगढ़ ट्रैफिक
पुलिस द्वारा
मनाए जा
रहे सड़क
सुरक्षा माह
के अंतर्गत
सोमवार को
चंडीगढ़ ट्रैफिक
पुलिस और
ओंकार चैरिटेबल
फाउंडेशन के
आपसी सहयोग
से एस
पी ट्रैफिक
केतन बंसल
के मार्गदर्शन
और डी
एस पी
ट्रैफिक हरजीत
कौर की
देखरेख में
सेक्टर 34-35 लाइट
पॉइंट पर
महिला और
दोपहिया वाहन
चालक हेलमेट
धारकों को
पौधे देकर
न केवल
सम्मानित किया
गया, बल्कि
उन्हें सरप्राईज़
गिफ्ट्स भी
दिए गए।
एस
पी
ट्रैफिक
केतन
बंसल
ने
कहा
कि
दोपहिया
वाहन
चलाते
समय
महिलाओं
को
हेलमेट
अवशय
पहनना
चाहिए।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
सड़क
यातायात
नियमों
का
पालन
करना
हम
सबकी
नैतिक
जिम्मेवारी
है।
चंडीगढ़ ट्रैफिक
पुलिस डी
एस पी
साउथ हरजीत
कौर ने
बताया कि
लोगों को
सड़क सुरक्षा
नियमो के
प्रति जागरूक
करने के
उद्देश्य से
प्रतिवर्ष सड़क
सुरक्षा माह
का आयोजन
किया जाता
है। इस
दौरान रिक्शा,
ऑटो रिक्शा,
टैक्सी व
बस चालकों
सहित आम
जनता को
ट्रैफिक रूल्स
और रेगुलेशन
से अवगत
करवाने हेतु
जागरूकता अभियान
चलाया जाता
है। इसी
कड़ी में
आज सेक्टर
34-35 लाइट पॉइंट
पर हेलमेट
पहने महिला
और दोपहिया
वाहन चालकों
को पौधे
और सरप्राइज
गिफ्ट्स देकर
सम्मानित किया
गया है।
ओंकार चैरिटेबल
फाउंडेशन के
प्रेसिडेंट रविंदर
सिंह बिल्ला
ने कहा
कि यातायात
नियम हम
सबकी सुरक्षा
और बेहतरी
के लिए
होते है।
लेकिन लोग
इन्हें फॉलो
नही करते।
लोगों को
इनका पूरी
तरह से
पालन करने
हेतु जागरूकता
अभियान चलाया
गया है।
No comments:
Post a Comment