Monday, February 8, 2021

ज़ेबरा क्रासिंग से पहले रुकने और बेबजह हॉर्न न बजाने के प्रति लोगों को किया जागरूक

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Feb. 08, 2021:- यूँ तो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति वाहन चालकों को समय समय पर जागरूक किया जाता है। लेकिन इस बार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा समाजसेवी संस्थाओ की भी सहायता ली जा रही है। ताकि लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाई जा सके। 

इसी क्रम में आज डी एस पी-ट्रैफिक  हरजीत कौर की सुपरविज़न और इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह की अगुवाई में एन जी ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सेक्टर 35-36, 42- 43 चौक (अट्टावा चौक) पर लोगों को ज़ेबरा क्रासिंग से पहले रुकने, बेबजह हॉर्न बजाने और वाहन चलाते समय मोबाइल सुनने के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया गया। वहीं इस मौके कई वाहन चालकों को नियमो का भली भांति पालन करने पर गिफ्ट्स भी बांटे किये गए। इस दौरान नवजीवन डॉन बोस्को सोसाइटी के बच्चे भी चौक इसके आस पास बैनर हाथों में लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए।

इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह ने बताया कि ट्रैफिक नियम हम सब की सुरक्षा के लिए ही होते है। ताकि किसी भी तरह की जान माल का नुकसान हो। ट्रैफिक नियमों की पालना करने पर केवल कई बार कोई कोई सड़क दुर्घटना में जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाता है बल्कि कोई कोई बहुमूल्य ज़िंदगी गंवा देते है और इस से किसी के परिवार पर क्या बीतती है, उसका हम अंदाज़ा नही लगा सकते।

 

No comments:

Post a Comment