Friday, February 12, 2021

यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जनजागरूकता अभियान

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Feb. 11, 2021:- यातायात नियमों के पालन  के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया।  यह अभियान आज सेक्टर 21-22 अरोमा लाइट पॉइंट पर चलाया गया।

      चंडीगढ़ यातायात पुलिस एवम समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के आपसी सहयोग से यह यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  डी एस पी-ट्रैफिक सेन्ट्रल पलक गोयल की सुपरविज़न में आयोजित इस जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों सहित ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और डॉन बोस्को नवजीवन सोसाइटी के बच्चे भी उपस्थित रहे। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील हेतु बच्चों ने चौक के चारों तरफ बड़े बड़े बैनर पकड़े हुए थे। जिनके जरिये लोगों को यातायात नियमो की पालना करने हेतु हिदायते दी जा रही थी। औरतों के लिए खास तौर पर ओंकार ट्रस्ट की ओर से गिफ्ट दिया गया। महिला वाहन चालकों को समझाया गया कि आपकी जिंदगी आपके परिवार के लिए कितनी जरूरी है, इसलिए आप हेलमेट जरूर पहने औरतों ने भी अपनी गलती का एहसास किया और कहा कि आगे से हम हेलमेट पहनेगे जिन औरतों ने हेलमेट पहने हुए थे, उन्होंने कहा के हेलमेट सुरक्षा के लिए होता है। इसलिए हेलमेट जरूर पहनना चाहिए, सिर हमारे शरीर का नाजुक अंग होता है। इसलिए हेलमेट की महत्ता हमारे लिए बढ़ जाती है

कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा उपस्थित लोगों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई  

ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन  रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सभी वाहन चालकों से अपील की के सभी हेलमेट जरूर पहने और जेब्रा क्रॉसिंग के पीछे खड़े हो और रेड क्रॉस जंप ना करें हमारी लाइफ हमारे परिवार के लिए और हमारे लिए बड़ी कीमती है इसलिए ट्रैफिक रूल का पालन हम सबके लिए जरूरी है।

 

No comments:

Post a Comment