Saturday, February 13, 2021

वैलेंटाइन डे नही शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए: रविंदर सिंह शहीदों को नमन कर दी श्रद्धांजलि


 Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Feb. 13, 2021:- देश भर में वैलेंटाइन दिवस को युवाओं द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाने लगा है। जोकि हमारी सभ्यता और संस्कृति नही है। आज से ठीक दो वर्ष पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक में सी आर पी रफ के 42 फौजियों के शहीद होने की आज दूसरी वर्षगांठ है। इस लिए सभी देशवासियों खासकर युवाओं को इसे शहादी दिवस के रूप में मनाना चाहिए। ये कहना है, ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला का।

ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 24 के आपसी सहयोग से आज वैलेंटाइन दिवस को मना कर देश के सच्चे सपूतों और देश की आन बान और शान की खातिर अपनी जान न्योछावर करने वाले  शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इन संस्थाओं के सदस्यों द्वारा शहीदों को नमन कर कैंडल जला कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके छोटे छोटे बच्चों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था और उन्हें  बताया गया कि हम सब को अपने देश के सच्चे सपूतों को याद करते हुए उनकी याद मेंवैलेंटाइन दिवस मनाना चाहिए। वैलेंटाइन दिवस को प्यार के दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तो क्यों हम अपने फौजी भाईयों से प्रेम करे।

इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य और मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा और भूपिंदर नारद, भीम जी, सुधीर जैन, पी एस सोढ़ी और नरेश महाजन भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment