Samachar
Vishesh News Reporter
Chandigarh Feb. 10,
2021:- सिटी ब्यूटीफुल की समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर ने शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के साथ नजदीक का रिश्ता बनाया है और इसी रिश्ते को लेकर सेक्टर 18 में आज बच्चों को स्टेशनरी(कापियाँ, पेंसिल, वैक्स कलर और रबर) तथा अन्य जरूरत का समान वितरित किया। इस अवसर पर संस्था के अन्य पदाधिकारी नीलम गुप्ता, शशि बाला, डॉक्टर वंदना और अध्यापिका रीता नंदा भी उपस्थित थी।
द लास्ट बेंचर संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि द लास्ट बेंचर संस्था समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कल्याण की भावना से कार्य करती है और संस्था मानती है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बच्चे शिक्षित होंगे तथा साधन सम्पन्न होंगे, साथ ही बच्चे प्रसन्न तथा स्वस्थ होंगे तो निश्चित तौर पर देश का भविष्य सुरक्षित होगा। सुमिता कोहली ने बताया कि इसी भावना के साथ उनकी संस्था के सदस्य एवं पदाधिकारी जरूरतमंद बच्चों को समय समय पर उनकी जरूरत के अनुसार समान वितरित करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकताएं पूर्ण कर बहुत ख़ुशी मिलती है और अपने बचपन की याद आती है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों के साथ नजदीक का रिश्ता भी कायम होता है।
No comments:
Post a Comment