Saturday, January 23, 2021

एमकेयर हॉस्पिटल में 15 फ्रंटलाइन स्टॉफ को कोरोना वैक्सीनेशन दी गई

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Jan. 23, 2021:- शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुभारंभ पर एमकेयर हॉस्पिटल, जीरकपुर में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ  सहित 15 फ्रंट लाइन स्टॉफ  को कोरोना वैक्सीन दी गई।

क्रिटिकल केयर के प्रभारी डॉ रचित दुग्गल ने कहा कि बारी आने पर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन करने की आवश्यकता है ताकि कोविड को रोका जा सके। बिना किसी भय, आशंका के अपना वैक्सीनेशन कराने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बारी आने पर हम सबको टीका लगाने की आवश्यकता है ताकि हम इस घातक वायरस को हरा कर सकें

वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव को साझा करते हुए रेडियोलॉजी तकनीशियन, अल्का चौधरी ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वो सुरक्षित महसूस कर रही हूँ।

No comments:

Post a Comment