Saturday, January 9, 2021

एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी ने आयोजित की डिग्री और ब्लैक बेल्ट टेस्ट


 By Samachar Vishesh Reporter

Chandigarh Jan. 09, 2021:- एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा डिग्री और ब्लैक बेल्ट टेस्ट  एकेडमी के एमडी 5वीं डेन ब्लैक बैल्ट(कोरिया) मास्टर शिव घर्ति के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें 6 से 20 वर्ष के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह परीक्षण सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ।

एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा घोषित रिजल्ट में लक्ष्य धीमान तथा तरूशी गौड़ ने थर्ड डेन ब्लैक बैल्ट हासिल की है जबकि आदिश दीक्षित, विवान गुप्ता,तनवी सिंगला, हर्षिती जसवाल ने सैकेंड डेन ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया है। इसके अलावा इस टेस्ट में फस्र्ट डेन ब्लैक बेल्ट को मिशका सिंगला, मिशिता वर्मा, आराध्या सिंह, अक्षज जैन, अचिंताया गुप्ता, तनसीम कश्यप, निधि सिंह, सिमरन, खुशी ने हासिल किया है।

इस मौके पर जानकारी देते हुए एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी के एमडी 5वीं डेन ब्लैक बैल्ट(कोरिया) मास्टर शिव घर्ति ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत के बाद विभिन्न ब्लैक बैल्ट को हासिल किया है जिसके लिए वे सभी को बधाई देते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भी हमारे खिलाडिय़ों का जोश उत्साह उसी प्रकार है जिस प्रकार बीते वर्षो में था उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इस मंजिल को पाया है। उन्होंने बताया कि यह सभी प्रतिभागी पिछले 4 वर्षो से इस टेस्ट के लिए एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी में प्रशिक्षिण ले रहे थे।

एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी के को-एमडी कविता राय घर्ति ने बताया कि कोरोना महामारी में प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए शहर में एमराल्ड मार्शल आर्ट अकादमी ने अपने विभिन्न सेंटरों में फिजिकली मार्शल आर्ट्स की क्लासिस पुन: शुरू कर दी है जिसके तहत कोई भी खिलाड़ी उनकों सेंटरों में नाम दर्ज करवा सकता है और प्रशिक्षिण प्राप्त कर सकता है। इन सेंटर्स में सेनेटाइजर्स, डिस्पोजेबल गल्वस, टैम्परेचर चैक मशीन भी विशेष रूप से रखवाये गये हैं।

No comments:

Post a Comment