Samachar Vishesh News Reporter
Chandigarh Jan.
20, 2021:- पंजाब के सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल), बनावाली ने द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा संचालित नेशनल अवाड्र्स फॉर एक्सीलेंस के प्रतिष्ठित 20 वें संस्करण में कॉरपोरेट गवर्नेंस में दो पुरस्कार जीते हैं।
टीएसपीएल को मीडीअम कैटगॉरी के अनलिस्टेड सेगमेंट में ‘बेस्ट गवन्र्ड कंपनी’ के रूप में चुना गया और कंपनी सेक्रेटरी मानसी भूटानी को ‘गवर्नेंस प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टीएसपीएल के सीईओ विकास शर्मा ने कहा कि वेदांता में हम देश की अग्रणी प्राकृतिक संसाधन कंपनी के रूप में कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये पुरस्कार हमारे दृढ़ संकल्पित मूल्य प्रणाली और हमारे संकल्प को साकार करते हैं।
तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल)
1980 मेगावॉट का विश्वस्तरीय सुपरक्रिटिकल तापीय विद्युत संयंत्र है। यह इकाई पंजाब राज्य के मानस जिले के बानावाला में स्थित है। इस विद्युत संयंत्र से उत्पादित 100 फीसदी ऊर्जा पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड को दी जाती है। टीएसपीएल पर्यावरण एवं सुरक्षा के विश्वस्तरीय मानदंडों का पालन सुनिश्चित करता है। शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन की नीति का पालन करते हुए यह पंजाब का सर्वाधिक हरित विद्युत इकाई है। प्रारंभ से ही संयंत्र क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
No comments:
Post a Comment