Samachar Vishesh News Reporter
Chandigarh Jan.
20, 2021:- दशमेश पिता श्री गुरु गोबिद सिंह का प्रकाश पर्व आज शहर भर में ही श्रद्धाभाव
और धूमधाम से मनाया गया। शहर के गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में संगत सुबह से
ही आने लग गयी थी । सुबह कड़कड़ाती ठंड के बावजूद संगत गुरुद्वारों में माथा टेकने पहुंचे।
हालांकि दोपहर होते होते मौसम ने करवट ली और सूर्यदेव ने दर्शन दे दिए। इसके बाद ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का सैलाब
उमड़ पड़ा। कोरोना के मद्देनजर गुरुद्वारों में विशेष प्रबंध किए गए थे। शहर में श्रद्धालुओं
की ओर से जगह-जगह लंगरों का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुबाणी का श्रवण किया
और सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान विभिन्न रागी जत्थों ने कीर्तन दरबान सजाये और
शब्द कीर्तन से गुरुबाणी का संगतों को निहाल किया। इसके अलावा सेक्टर 19 के गुरूद्वारे
में गुरूपर्व के मौके पर फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया था, जिसमे लोगों के लिए शुगर
टेस्ट और लिपिड टेस्ट किये जा रहे थे। गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आने वाली संगत
ने अपना चैक अप व टेस्ट करवाए।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेजिडेंट तेजिंदरपाल
सिंह ने कहा कि दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का प्रकाश पर्व आज
बड़ी ही श्रद्धाभाव और धूमधाम से मनाया गया है।
रागी जत्थों ने कीर्तन दरबान सजा संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब में
गुरूपर्व के मौके पर फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया था।
No comments:
Post a Comment