Thursday, January 21, 2021

स्टेप्स ग्रोइंग एकेडमी ने रिलीज किया सुपर मॉडल-2021 का कैलेंडर: बेबी, किड्ज और सीनियर मॉडल्स ने रैंप वॉक कर किया मंत्रमुग्ध

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Jan. 20, 2021:- स्टेप्स ग्रोइंग एकेडमी चंडीगढ़ की ओर से आज सुपर मॉडल-2021 के कैलेंडर को रिलीज़ किया गया।  बेबी कैलेंडर में 0 से 05 आयु वर्ग के बेबीज को शामिल किया है, तो किड कैलेंडर में 05 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है। जबकि 14 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को भी कैलेंडर में शामिल किया है। वहीँ इस मौके पर इन्ही आयु वर्ग तक के बच्चों की एक रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्देशक, निर्माता एवं एक्टर प्रमोद राणा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। निर्देशक सतबीर सिंह दीवान बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे। इसी दौरान सेलिब्रिटी मैनेजर अभिमन्यु रॉय और फैशन मॉडल हरीश जसवाल बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट उपस्थित थे।

स्टेप्स ग्रोइंग एकेडमी की निदेशक शिवि महाजन और प्रबंध निदेशक गौरव महाजन ने बताया कि उनकी एकेडमी की ओर से 0 से 05 आयु वर्ग के बेबीज का कैलेंडर तीसरी बार और 05 से 12 आयु वर्ग तक के बच्चों का कैलेंडर छठी बार प्रस्तुत किया जा रहा है जबकि सीनियर के लिए यह पहली बार शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन कैलेंडर कि विशेषता ये है कि कॉन्सेप्चुअल (वैचारिक ) रूप से तैयार किये गए है।तीनों ही कैलेंडर में मॉडल्स की 2-2 फोटोज को शामिल किया गया है, जिसमे एक इंडोर और एक आउटडोर तैयार की गयी है

गौरव महाजन के अनुसार पिक्सेल सिटी जीरकपुर में फोटो शूट किया गया है। 

उन्होंने बताया कि कैलेंडर में यहाँ 0 से 05 आयु वर्ग में ध्वनि महाजन, तृषा सेठी, नित्या ग्रोवर, सिद्धि मनचंदा और आर्यवीर सिंह हैं। वहीं किड्ज सेक्शन में अद्विती सिंह, चारवी अरोड़ा, रिद्धिमा मनचंदा, दृष्टि रानी, ऐशले शर्मा, प्राची सेठी, गैतिक सोनीगौतम, ताविश, अमितोजदीप सिंह बसरा और मोक्ष अरोड़ा है तो सीनियर वर्ग में अभिनव राजपूत, कमल गुर्जर, कर्ण मनोचा, तुषार, अमन हंस, साक्षी सिंह, कशिश सिंगला, जसप्रीत कौर, कनिष्का भगत, पल्लवी कश्यप और शगुन शामिल है।

शिवि महाजन ने बताया कि अद्विती सिंह, मानवी शर्मा, चारवी अरोड़ा, कनिष्का भगत उनकी एकेडमी से पिछले 05 साल से जुड़े हुए है। तकरीबन ये सभी बच्चे पंजाबी फिल्मों और नेशनल चैनल में अपनी एक्टिंग, मॉडलिंग से अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे है

उन्होंने बताया कि उनका उद्देशय बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिसके माध्यम से वो अपना हुनर अपनी कला ज़माने के आगे पेश कर सके और देश विदेश में एक ऊँचा मुकाम हासिल करे। शिवि के अनुसार उनका मकसद पिछले साल के कैलेंडर के 12सुपर मॉडल्स कि अचीवमेंट्स को भी हाईलाइट  कर इन बच्चों को प्रोत्साहित करना है

 

No comments:

Post a Comment