Monday, January 25, 2021

सी.टी.यू के चुनाव में " रेल इंजन " पैनल भारी मत से हुआ विजयी..आउटसोर्सिंग वरकरस की एकता की हुई बड़ी जीत

Samachar Vishesh News Reporter

Chandigarh Jan. 23, 2021:- चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में रेल इंजन पैनल ने पिछले तीन बार से लगातार जीत हासिल करती रही शेर पार्टी को करारी शिकस्त दी। रेल इंजन पार्टी को चार साल बाद जीत प्राप्त हुई है। रेल इंजन के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरे सीटीयू वर्कर्स यूनियन ( सांझा मोर्चा ) ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए शेर के चुनाव चिन्ह वाली चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन को 684 मतों से हराया। जीत के बाद रेल इंजन पैनल ने आल ‌‌कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की पूरी टीम का धन्यवाद किया

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यू.टी चंडीगढ़ ने जीते हुए रेल इंजन पैनल को सम्मानित किया पुनः एक बार वरिष्ठ कर्मचारी नेता माननीय हंस  तथा प्रधान धर्मेंद्र सिंह राही और उनकी पूरी टीम को जीत की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी। 

इस चुनाव में ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ द्वारा आऊटसोरसिंग कर्मचारियों के हकों की मांगों की आवाज उठाने के लिए चेयरमैन, बिपिन शेर सिंह, प्रधान, अशोक कुमार, प्रचार सचिव, गुरचरण सिंह, आडिटर अशोक कुमार ,कैशियर गुरप्रीत सिंह समूची टीम की विशेष भूमिका रही  

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ उम्मीद करता है कि आने वाले दिनों में सी.टी.यू वर्कर्स यूनियन की तरह चंडीगढ़ के अन्य विभागों में भी यूनियन के चुनावों में कच्चे कर्मचारियों को समानता का अधिकार देते हुए वोटिंग का अधिकार मिले आउटसोर्सिंग वरकरस की एकता की हुई बड़ी जीत है। यह जीत कच्चे-पक्के कर्मचारियों की एकता और भाईचारा की जीत है। इस जीत से रेगुलर और कांट्रेक्चुअल आउटसोर्स कर्मचारियों का भेदभाव मिटेगा और सभी कर्मचारियों को समानता मिले इसकी उम्मीद बढ़ेगी।

 

No comments:

Post a Comment