Friday, September 27, 2019

भक्तों की टोली करेगी रविवार 29 सितम्बर को 21वीं माता की विशाल चौकी का आयोजन:माता की चौकी में होगा मां का महिमा गुणगान:कँवर ग्रेवाल और मास्टर सलीम माता के भजनों से करेंगे भक्तों को निहाल:माता का भव्य दरबार और लाइटिंग होगी दर्शनीय


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 27th September:- महामाई के प्रथम नवरात्र पर भक्तों की टोली की ओर से सेक्टर 28 डी में गुरुद्वारा नानकसर के पास रविवार 29 सितम्बर को 21वीं माता की विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में विख्यात सूफी गायक कँवर ग्रेवाल और बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम माता के भजन से भक्तों को निहाल करेंगे।माता की चौंकी की शुरुआत "भक्तों की टोली" के सदस्यों द्वारा ज्योति प्रचंड के साथ होगी।  इसके बाद सूफी गायक कँवर ग्रेवाल और मास्टर सलीम माता के भजनों का गुणगान करेंगे।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए "भक्तों की टोली" के प्रधान बॉबी और लकी,जनरल सेक्रेटरी टीटू,वाईस प्रेजिडेंट अमित गोयल और हैप्पी चीमा,जॉइंट सेक्रेटरी मोंटू, बबला,  सोनू गोसाईं, अमित जस्वाल, आशु महाजन, राजेश कुमार, आशु कटियाल, विशाल कटियाल, गोलू और मोंटी नेबताया कि 29 सितम्बर को होने वाली 21वीं माता की विशाल चौकी के लिए महामाई कीज्योति वो माता मनसा देवीमंदिरसे लेकर आ रहे है।उनके अनुसार इस बार महामाई का दरबार न केवल भव्य होगा बल्कि दर्शनीय भी होगा।इसकेअलावा सेक्टर 27-28 लाइट पॉइंट से लेकर सेक्टर 28- इंडस्ट्रियल लाइट पॉइंट तक कि जा रही लाइटिंग भी बेहद ही आकर्षक होगी।महामाई के भजनोंसे सजी संध्या 06 बजे से शुरू होकर महामाई इच्छा तक चलेगी।अगले दिन सोमवार 30 सितम्बर को अटूट भंडारा चलेगा।
उन्होने बताया कि वे पिछले 20 वर्षो से माता की चौंकी का आयोजन करते है और ये उनका 21वा आयोजन है।महामाई के आशीर्वाद से ही सभी आयोजन सफल होते आये है।वो महामाई से कामना करेंगे कि महामाई सरबत का भला करेऔर उन्हें हिम्मत बक्शे कि वो सदैव ही माता की चौंकी का आयोजन करते रहे।उन्होंने बताया कि चौकी करवाने का उद्देशय युवाओं को धरम संस्कृति और अपने संस्कारों सेजोड़ना है।उन्होंने बताया कि जिस प्रकार आज का युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहा है,उनका मकसद हैकी युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें।

No comments:

Post a Comment