Thursday, September 19, 2019

सांसद किरण खेर ने एडवाइजर-चंडीगढ प्रशासन को लिखा पत्र: कॉन्ट्रैक्चुअल व आउटसोर्सिंग कर्मियों की मांगों के जल्द निवारण के लिए मीटिंग बुलाने को कहा


By Samachar Vishesh News
Chandigarh 19th September:- आल कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी संघ,यू.टी चंडीगढ की जेम पोर्टल प्रणाली में टैंडर ठेकेदार बदलने पर पुराने वर्कर्स को निकालने की मांग पर संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ की सासंद किरण खेर ने चंडीगढ प्रशासक के सलाहकार को पत्र लिख कर उचित निर्णय लेने आल कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी संघ से कॉन्ट्रैक्ट आउटसोर्सिंग वर्कर्स की मांगों के निवारण के जल्द मीटिंग तय करने को कहा है।
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने हाल ही में भारी संख्या में कॉन्ट्रैक्ट आउटसोर्सिंग वर्कर्स द्वारा चंडीगढ प्रशासन विरुद्ध रैगुलराइजेशन,समानता नौकरी की सुरक्षा के लिए किये गए रोष प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में जल्द से जल्द हल निकालने हेतु मीटिंग बुलाए जाने को कहा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वर्षों से काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी अच्छा ख़ासा तज़ुर्बा हासिल कर चुके हैऔर वो फ्रेशर्स के मुकाबले अच्छी सेवाएं दे सकते है ।इसलिए आपसे अनुरोध किया जाता है कि पोर्टल की इंट्रोडक्शन के बाबजूद भी इन कर्मचारियों को अपना काम करते रहने की अनुमति दी जाये




No comments:

Post a Comment