By Samachar Vishesh
News
Chandigarh 11th September:- समाज मे महिलाओं की सहभागिता उनके अधिकारों और बराबरी को लेकर महिला प्रधान विषय पर अनगनित फिल्में बनी है। लेकिन एमी राज प्रोडक्शन हाउस इस विषय पर लीक से जरा हट कर फ़िल्म ला रहे है। जो कि इस पुरुष प्रधान समाज मे महिलाओं की पुरुषों के साथ उनकी बराबरी उनके अधिकार और समाज में अहम दर्ज़ा दिए जाने की दिशा में एक मील पत्थर साबित हो सकती है। इसी विषय को मद्देनजर रखते हुए चंडीगढ़ में बुधवार को हिंदी फीचर फिल्म "किसी से न कहना" की घोषणा की गई । एमी राज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन युधिष्ठर ओमप्रकाश ने किया है। हिंदी फिल्म टोटल धमाल में अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस निहारिका रायज़ादा फिल्म में बतौर लीड हीरोइन काम कर रही है । निहारिक राइज़ादा विख्यात म्यूजिक डायरेक्टर ओ पी नय्यर की पौत्री है। फिल्म में राजवीर वत्स हीरो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के निर्देशक युधिष्ठर ओमप्रकाश ने बताया कि फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में साउथ की एक्ट्रेस चित्रा शुक्ला, बॉलीवुड एक्टर राजिंदर गुप्ता, नीलिमा अज़ीम और बलजिंदर काला और यश सिन्हा शामिल है। युधिष्ठर ने आगे बताया कि फिल्म का म्यूजिक एमी राज ने दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म कि शूटिंग चंडीगढ़,मोहाली, करनाल और यूरोप के शहर प्राग में हो रही है।
युधिष्ठर ओमप्रकाश ने उम्मीद जताई की पोस्ट प्रोडक्शन के बाद फिल्म 03 अप्रैल 2020 को सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी।
राजवीर वत्स और निहारिका रायज़ादा ने अपने फ़िल्मी अनुभव भी इस मौके साँझा किये ।
उन्होंने बताया कि फिल्म में अन्य कलाकारों के लिए ऑडिशन प्रक्रिया भी जारी है, और फिल्मों में कैरियर बनांने के इच्छुक लोग ameerajfilms@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।
फिल्म की कहानी के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक और हास्य से भरपूर फिल्म है । फिल्म के जरिये समाज को महिलाओं की आज़ादी और उन्हें बराबरी का दर्ज़ा दिए जाने का सन्देश दिया गया है। हम मौजूदा समय में समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्ज़ा दिए जाने उनके अधिकारों की बात तो करते है पर इन्हे लागू किये जाने को लेकर हकीकत में इस बारे में बिलकुल भी चिंतित नहीं है।
वहीँ इस अवसर पर चंडीगढ़ की कलाकार और 05 फिल्म्स में काम कर चुकी प्रगति त्रिखा चंडीगढ़ में 12 साल यानी वर्ष 2004 से 2015 तक हुई बॉलीवुड फिल्म्स की शूटिंग से सम्बंधित एक कैलेंडर भी रिलीज किया गया। डी ए वी कॉलेज की स्टूडेंट प्रगति त्रिखा को एक्टिंग में नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चूका है।
No comments:
Post a Comment